13 December 2022 Current Affairs: प्रतियोगिता परीक्षाएं हो या फिर अन्य परीक्षाएं, प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कॉम्पीटिशन की कोई कमी नहीं है। आज के इस समय में हर सरकारी परीक्षा, एंट्रेंस टेस्ट या अन्य परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स विषय से कई सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में सभी को पता होना चाहिए कि दिन प्रतिदिन देश-दुनिया में किस तरह की गतिविधियां चल रही है। करेंट अफेयर्स अब केवल परीक्षाएं तक समित नहीं है अब कई इंटरव्यू में भी छात्रों से आज क्या हुआ? या आज की सबसे बड़ी खबर क्या है? हाल ही में कौनसी बड़ी घटना ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया आदि जैसे सवाल पूछे जाते हैं। इन परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहना आपके लिए अतिआवश्यक है। अभी हाल की बात करें तो कई नौकरियों की परीक्षाओं की भर्ती निकाली गई है। जिसकी तैयारी में छात्र लगे हुए हैं, तो ऐसे में आपको हाल ही में हो रही बड़ी घटनाओं की जानकारी होना आवश्यक है ताकि आप इन परीक्षाओं के लिए तैयारी कर सकें। यहां हम लाए हैं आपके लिए दिन प्रतिदिन हो रही घटनाओं का एकत्रित ज्ञान।
फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022
हाल ही में फीफा फुटबॉल विश्व कप के क्वाटर फाइनल हुए थे। इस क्वाटर फाइनल को जीत चार टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई, जिनके नाम इस प्रकरा है - अर्जेंटीना, क्रोएशिया, फ्रांस और मोरक्को। फीफा 2022 का पहला सेमीफाइनल का आयोजन 14 दिसंबर को क्रोएशिया और अर्जेंटी के बीच खेला जाएगा। और दूसरे सेमीफाइनल का आयोजन 15 दिसंबर को किया जाएगा। सेमीफाइनल में जीतने वाले टीमों का फाइनल मैंच 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीशों की नियुक्ति
हाल नें भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय के न्यायायधीशों के पद पर नरेंद्र कुमार व्यास और नरेश कुमार चंद्रवंशी को नियुक्त किया गया था। ये नियुक्ति केवल 2 साल की अवधि के लिए की गई थी। लेकिन बाद में संविधान के प्रावधानों के अनुसार इन दोनों न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीर की नियुक्ति
बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहे दीपांकर दत्ता को 12 दिसंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी उम्र अभी 57 वर्ष है और इसको देखते हुए कहा जा रहा है कि वह ये पद 2030 तक संभालेंगे। क्योंकि न्यायाधीशों को कार्यकाल 65 वर्ष की उम्र तक का होता है।
कोच्चि मुजिरिस बिएनले कला प्रदर्शन 2022
इस साल 2022 में कोच्चि मुजिरिस बिएनले कला प्रदर्शन का 5 वां संस्करण का आयोजन 12 दिसंबर को किया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा कोच्चि के परेड ग्राउंड में किया गया। ये देश की सबसे बड़ी कला प्रदर्शनी है। इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न देशों की 90 कलाकारों की 200 के आस-पास प्रमुख रचनात्मक परियोनाएं शामिल हैं।