1 January 2023 Daily Current Affairs: जानिए 1 जनवरी के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

1 January 2023 Daily Current Affairs: हर साल सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा हो या प्रवेश परीक्षा और नौकरी के इंटरव्यू सभी में अब एक सेक्शन कॉमन है और सबसे महत्वपूर्ण भी और वह है करेंट अफेयर्स का सेक्शन। करेंट अफेयर्स आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण विषय है जिसकी जानकारी हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है, चाहें वह स्कूल में पढ़ने वाला छात्र हो या प्रतियोगिता परीक्षा कि तैयारी कर रह उम्मीदवार या फिर किसी नौकरी का इंटरव्यू देने वाला उम्मीदवार हर किसी के लिए इसका अपना महत्व है। इस विषय की जानकारी किसी किसी आयु सीमा पर निर्भर नहीं करती है।

आपको परीक्षा में अंक दिलाने के लिए करेंट अफेयर्स काफि सहायक साबित हो सकता है। यदि आपको भी अपने अंक बढ़ाने है तो प्रतिदिन हो रही घटनाओं से अवगत रहना आपके लिए महत्वपूर्ण है और उसके बारे में जानना भी आपके लिए आवश्यक है। इसमें आपकी सहायता करने और आपको करेंट अफेयर्स का ज्ञान देने के लिए करियर इंडिया हिंदी लाया है डेली करेंट अफेयर्स की सीरीज जो आपको प्रतिदिन हो रही बड़ी घटनाओं की जानकारी देता है। आइए आपको इस लेख के माध्यम से 1 जनवरी 2023 के करेंट अफयेर्स की जानकारी दें।

1 January 2023 Daily Current Affairs: जानिए 1 जनवरी के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

1 जनवरी 2023 के टॉप करेंट अफेयर्स

• भारत में वाहन चार्ज करने के लिए RuPay कार्ड की शुरुआत नए साल से यानी 1 जनवरी 2023 की जाएगी। ये सेवा पूरे भारत में एक साथ लागू की जाएगी। इस कार्ड का प्रयोग न केवल वाहन चार्जिंग के बल्कि अन्य सार्वजिनिक क्षेत्रों पर भी किया जा सकता है।

• केंद्रीय गृह और सहकारीता मंत्री अमिता शाह द्वारा सीमा सुरक्षा बल के लिए मोबाइल एप "प्रहारी" को लॉन्च किया गया। इस एप के माध्यम से सेना के जवान व्यक्तिगत सेवा, आवास, सीएपीएफ, छुट्टी और आयुष्मान संबंधित अन्य कई जानकारी आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

• हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली यानी एचएमआईएस का बीटा संस्करण को लॉन्च किया। ये सिस्टम मुख्य रूप से छोटी स्वास्थ्य सेवा और नीजि क्लिनिक से संबंधित है और इसके साथ आपको बता दें कि ये ई-प्रिस्क्रिप्शन सेवा भी प्रदान करता है।

• भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो रेल सुरंग का निर्माण हुगली नदीं में किया जा रहा है जानकारी के अनुसार ये सुरंग नदी के तल से 13 मीटर नीचे और सतह से 33 मीटर नीचे स्थित है, जिसका कार्य दिसंबर 2023 तत पूरा होने की संभावना जाताई गई है। इसके साथ आपको रेल की लागत के बारे में बताएं तो इसकी लागत किलोमीटर के अनुसार है, यानी प्रत्येक किलोमीट पर करीब 157 करोड़ रुपये का खर्च।

• 29 दिसंबर 2022 को गोवा में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जुआरी पुल का उद्घाटन किया गया।

• तमिलनाडु में शुरु होगी वन बल आधुनिकीकरण की परियोजना जिसका कार्य 2022 से शुरु होकर 2025 तक में समाप्त होने की संभावना है। इस योजना की कुल लागत 52.83 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

• 30 दिसंबर 2022 को कर्नाटक के मांड्या जिले में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा मेगा डेयरी का उद्घाटन किया गया। इस मेगा डेयरी की लागत 260 करोड़ रुपये थी। ये डेयरी प्रतिदिन 10 लाख लीटर का प्रसंस्करण कर सकती है।

• म्यांमार मिलिट्री कोर्ट द्वारा नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सू की कि सजा को 7 साल बढ़ाने का फैसाला लिया गया। इस लेटस्ट अपडेट के साथ उनकी सजा की कुल अवधि 33 वर्ष की हो गई है। आंग सू की ने म्यांमार में लोकतंत्र की स्थापना को लेकर की आवाज उठाई थी जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

• 31 दिसंबर 2022 को उत्तर कोरिया ने कोरायाई प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र की तहफ तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। उत्तर कोरिया काफी समय से लगातार मिसाइलों के प्रशिक्षण में लगा हुआ है।

• तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में रॉयल बोटेनिर गार्डन, लंदन क्यू के सहयोग से 300 करोड़ की लागत वाले वनस्पति उद्यान को स्थापित किया जाएगा। जिसे 5 साल (2022-2027) में लागू किए जाने की जानकारी भी साझा की गई है।

• चीन में कोरोना के बीएफ वेरिंट के लगातार बढ़ते मामलो को देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा चीन से वहां स्थितों को लेकर और डाटा शेयर करने के लिए कहा गया।

• हर साल 1 जनवरी नए साल के दिन वैश्विक परिवार दिवस मनाया जाता है इस दिवस का लक्ष्म परिवार की एकता और एक दिन शांती के लिए मनाना है। 2023 में इस दिवस की थीम "परिवार के साथ: एक उज्जवल भविष्य के लिए लचीलेपन का निर्माण" तय की गई है।

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

deepLink articles31 December 2022 Daily Current Affairs: जानिए 31 दिसबंर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Current affairs is the most important subject in today's time, whose information is important for every person, whether it is a student studying in school or a candidate preparing for a competitive exam or a candidate giving a job interview, it has its own importance for everyone. There is importance. The knowledge of this subject does not depend on any age limit. These current affairs can prove to be very helpful to get you marks in the examination. If you also want to increase your marks, then it is important for you to be aware of the events happening daily and it is also necessary for you to know about it.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+