Career Tips: काम को बेहतर बनाने के लिए गांठ बांध लें ये 7 बात

Career Tips For Work: जब किसी वजह से उस दिन किए जाने वाले कामों की सूची गड़बड़ा जाती है तो मूड उखड़ जाता है और फिर दिन का बचा हुआ समय भी ख़राब हो जाता है। फिर उस दिन के काम को हम कल पर टाल देते हैं, जबकि ऐसा करना गलत है।

Career Tips For Work: जब किसी वजह से उस दिन किए जाने वाले कामों की सूची गड़बड़ा जाती है तो मूड उखड़ जाता है और फिर दिन का बचा हुआ समय भी ख़राब हो जाता है। फिर उस दिन के काम को हम कल पर टाल देते हैं, जबकि ऐसा करना गलत है। जब आधा दिन गुज़र जाता है तो हम यही सोचते रह जाते हैं कि कितना समय व्यर्थ हो गया। हालांकि इस गुज़र चुके वक़्त पर दुखी होने के बजाय बचे हुए दिन के उपयोग के बारे में सोचना चाहिए। आइए जानते हैं बेहतर करियर के लिए समय का सदुपयोग कैसे करें।

Career Tips: काम को बेहतर बनाने के लिए गांठ बांध लें ये 7 बात

माहौल को बदलें
आधा दिन गुज़र जाने के बाद वैसे भी किसी काम में मन नहीं लगता। और अगर करना भी चाहें तो कई बार माहौल ऐसा होता है कि फोकस नहीं हो पाता। अगर आपको बचे हुए दिन का इस्तेमाल करना है तो पहले काम करने का माहौल बनाएं। माहौल बदलेगा तो काम करने में ध्यान भी लगेगा।

काम का रिमाइंडर
आप योजना बनाते हैं लेकिन उसे याद नहीं रख पाते। नतीजतन आप दूसरे कामों में व्यस्त हो जाते हैं। कार्य की योजना के अनुसार मोबाइल में रिमाइंडर लगा लें। इससे होगा ये कि जब आपको काम याद होगा तो वो तय समय पर पूरा भी हो पाएगा। यदि आधा दिन गुज़र गया है और आधा समय बाक़ी है तो रिमाइंडर आपको भटकने नहीं देगा। इससे महत्वपूर्ण कामों को समय पर पूरा कर सकेंगे।

टुकड़ों में करें काम
अगर आप काम करने में मूड में नहीं हैं या आधा दिन बीत जाने पर कुछ भी करने की इच्छा नहीं हो रही है तो काम को टुकड़ों में बांट लें। दिनभर की सूची में जो सबसे ज़रूरी काम है उसे चुनें। उसके बाद काम को एक साथ पूरा करने के बजाय थोड़ा-थोड़ा करें। आपने आज का दिन तय किया था उसे व्यवस्थित करने के लिए, जो कि किसी वजह से नहीं हो पाया। ऐसे में बचे हुए समय में सिर्फ़ एक हिस्सा व्यवस्थित कर लें। बचा हुआ काम अगले दिन कर लें।

सोचें और सीखें
ध्यान रखें कि हर दिन, हर समय आपको कुछ न कुछ सिखाता है और सीखकर आगे तभी बढ़ेंगे जब आप उसके बारे में विचार करेंगे। अपनी ग़लतियों पर विचार करें, सीखें और आगे बढ़ें। इसलिए आप जो भी ग़लत और सही कर रहे हैं उसका अफ़सोस करने और उसके बारे सोचने के बजाय उससे सीखने की कोशिश करें।

नई योजना बनाएं
आपने जो दिनभर की योजना तय की थी उस पर एक नज़र डालें। मिसाल के तौर पर, किस समय आपको क्या काम करना है, इसकी योजना किसी डायरी, मोबाइल कैलेंडर या दिमाग़ में है, परंतु किसी वजह से कामों को निर्धारित समय पर पूरा नहीं पाए। अब समझदारी इसी में है कि अन्य काम न छोड़ें। समय के अनुसार कार्ययोजना की समीक्षा करें और उसमें बदलाव करते हुए फिर से प्राथमिकताएं तय करें।

ज़रूरी काम पहले
आपने कामों की जो सूची तैयार की है उसमें सबसे महत्वपूर्ण कार्य कौन-कौन से हैं, सबसे पहले यह देख लें। सूची में से उन कामों को चुनें जिन्हें आज ही आज पूरा हो जाना चाहिए। दिन का बचा हुआ आधा समय इन कामों को दें। ध्यान रहे कि आपको सिर्फ़ बहुत ज़रूरी कामों का चुनाव करना है। अगर सूची में दस काम हैं तो उनमें से ख़ास तीन काम ही चुनें। शेष कामों को अगले दिन की सूची में शामिल कर लें।

अगले दिन की तैयारी
अगर काम बड़ा है और बचे हुए दिन में पूरा नहीं किया जा सकता है, तो उसी के अनुसार योजना बदल डालें। बेहतर होगा कि उस थोड़े-से वक़्त को अगले दिन की तैयारी में इस्तेमाल करें। अगले दिन क्या-क्या काम किस समय करना है, यही तय लें। अगले दिन की योजना बनाना भी अपने आप में ज़रूरी काम है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Career Tips For Office Work: When for some reason the list of tasks to be done on that day gets messed up, then the mood gets uprooted and then the remaining time of the day also gets spoiled. Then we postpone that day's work for tomorrow, whereas it is wrong to do so. When half the day is over, we keep thinking how much time has been wasted. However, instead of being sad about the time that has passed, one should think about the use of the remaining days. Let us know how to use time for a better career.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+