BUAT Recruitment 2023: विभिन्न विभागों में निकली भर्ती, सैलरी 1.5 लाख तक, जानिए डिटेल्स

BUAT Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश स्थित बांदा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर समेत अन्य कई पदों पर भर्तियां निकली है। बांदा विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए कुल 37 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2023 है।

BUAT Recruitment 2023: विभिन्न विभागों में निकली भर्ती, सैलरी 1.5 लाख तक, जानिए डिटेल्स

बांदा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ने विभिन्न कॉलेजों जिनमें मुख्य रूप से कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, कॉलेज ऑफ हॉटीकल्चर, कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री, कॉलेज ऑफ कम्युनिटी साइंस और कॉलेज ऑफ वेटेरनरी साइंस शामिल हैं, के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में 4 मई तक जमा कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट buat.edu.in पर जा सकते हैं। आवेदन के इच्छुक सभी उम्मीवारों को आवेदन से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को देखने की सलाह दी जाती है।

BUAT Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों को "नियंत्रक, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा यूपी" के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है। वहीं पीडब्ल्यूडी और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन शुल्क के भुगतान किये जाने के बाद किसी भी परिस्थिति में शुल्क की वापसी का कोई प्रावधान नहीं है अर्थात आवेदन वापसी पर उम्मीदवार को आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही अधिसूचना से प्राप्त अतिरिक्त जानकारी के रूप में यह बताया गया है कि किसी भी अन्य राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पर कोई छूट नहीं दी जायेगी।

BUAT Recruitment 2023: रिक्तियों की संख्या

प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 37 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान नहीं चलाया जा रहा है। विभिन्न कॉलेजों में विभिन्न पदों पर रिक्तियों की संख्या का विवरण नीचे बताया जा रहा है।

कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर

  • एसिसटेंट प्रोफेसर (एंटोमोलॉजी): 02
  • एसिसटेंट प्रोफेसर (प्लांट पैथोलॉजी): 01
  • एसोसिएट प्रोफेसर (एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स): 01
  • एसोसिएट प्रोफेसर (जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्लीडिंग): 01
  • एसोसिएट प्रोफेसर (प्लांट पैथोलॉजी): 01


कॉलेज ऑफ हॉटीकल्चर

  • प्रोफेसर (फ्लोरीकल्चर एवं लैंडस्केप ऑर्कीटेक्चर): 01
  • प्रोफेसर (पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी): 01


कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री

  • एसिसटेंट प्रोफेसर (फॉरेस्ट बायोलॉजी एवं ट्री इम्प्रूवमेंट): 01
  • एसिसटेंट प्रोफेसर (वाइल्ड लाइफ साइंसेस): 01
  • एसोसिएट प्रोफेसर (फॉरेस्ट बायोलॉजी एवं ट्री इम्प्रूवमेंट): 02
  • एसोसिएट प्रोफेसर (फॉरेस्ट प्रोडक्ट यूटिलाइजेशन): 02
  • एसोसिएट प्रोफेसर (नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट/फॉरेस्ट रिसोर्स मैनेजमेंट): 01
  • प्रोफेसर (सिल्वीकल्चर एंड एग्रोफॉरेस्ट्री): 01
  • प्रोफेसर (फॉरेस्ट प्रोडक्ट यूटिलाइजेशन): 01
  • प्रोफेसर (प्लांट बायोटेक्नोलॉजी): 01

कॉलेज ऑफ कम्युनिटी साइंसेस

  • एसिसटेंट प्रोफेसर (ह्यूमन डेवेलपमेंट एवं फैमिली स्टडीज): 01
  • एसोसिएट प्रोफेसर (फूड साइंस एंड न्यूट्रिशियन): 02
  • प्रोफेसर (होम साइंस एक्सटेंशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट): 01

कॉलेज ऑफ वेटेरनरी साइंस

  • एसिसटेंट प्रोफेसर (वेटेरनरी एनाटॉमी): 02
  • एसिसटेंट प्रोफेसर (वेटेरनरी फिजियोलॉजी एवं बायोकेमेस्ट्री): 01
  • एसिसटेंट प्रोफेसर (वेटेरनरी माइक्रोबायोलॉजी): 01
  • एसिसटेंट प्रोफेसर (वेटेरनरी पैथोलॉजी): 01
  • एसिसटेंट प्रोफेसर (एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग): 02
  • एसिसटेंट प्रोफेसर (एनिमल न्यूट्रिशियन): 01
  • एसोसिएट प्रोफेसर (लाइव स्टॉक प्रोडक्शन मैनेजमेंट): 01
  • एसोसिएट प्रोफेसर (वेटेरनरी माइक्रोबायोलॉजी): 01
  • एसोसिएट प्रोफेसर (वेटेरनरी पैथोलॉजी): 01
  • एसोसिएट प्रोफेसर (एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग): 01
  • एसोसिएट प्रोफेसर (एनिमल न्यूट्रिशियन): 01
  • प्रोफेसर (वेटेरनरी एनाटॉमी): 01
  • प्रोफेसर (वेटेरनरी फिजियोलॉजी एवं बायोकेमेस्ट्री): 01

BUAT भर्ती 2023: कितनी है सैलरी

  • एसिसटेंट प्रोफेसर: शैक्षणिक लेवल 10 के तहत प्रवेश वेतन 57,700 रुपये प्रतिमाह।
  • एसोसिएट प्रोफेसर: शैक्षणिक लेवल 13ए के तहत प्रवेश वेतन 1,31,400 रुपये प्रतिमाह।
  • प्रोफेसर: शैक्षणिक लेवल 14 के तहत प्रवेश वेतन 1,44,200 रुपये प्रतिमाह।


BUAT भर्ती 2023: जानिए कैसे करें आवेदन

आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को बैंक ड्राफ्ट और अन्य सहायक दस्तावेजों के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ निम्न पते पर भेजना होगा।

Director Administration & Monitoring, Banda Agriculture and Technology, Banda -210001, Uttar Pradesh.

नोट: बांदा यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आवेदन प्राप्त करने की निर्धिरित अंतिम तिथि के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। बांदा विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि 04मई 2023 निर्धारित है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Banda University of Agriculture and Technology, Uttar Pradesh, has begun offering recruitment for professorial and many other posts. Banda University has invited applications for a total of 37 vacancies for the positions of assistant professor, professor, and associate professor. The last date to apply for these posts is May 4, 2023.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+