पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद आज (3 जून 2022) सुबह 9 बजे 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया। पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट डब्ल्यूबीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर देखा जा सकता है। वैसे तो रिजल्ट 9 बजे जारी किया गया है लेकिन ऑनलाइन मोड में रिजल्ट आप 10 बजे के बाद से ही देख पाएंगे।
छात्र आपना रिजल्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से देख सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें WBBSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट
• आपको करना ये है कि सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाना है।
• होम पेज पर दिए हुए 'पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2022' के लिंक पर क्लिक करना है।
• इसके बाद आपको अपना परिक्षा रोल नंबर और जन्म तिथि डाल कर सबमिट करना है। इतना करते ही आपको आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
• अपने रिजल्ट की पीडिएफ बना कर इसे सेफ करें और साथ ही प्रिंट लेना न भूलें।
वेबसाइट न चलने पर रिजल्ट कैसे देखें
यदि आप किसी कारण वर्ष वेबसाइट पर रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं या वेबसाइट ठीक ढंग से नहीं खुल रही है, तो इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है। आप अपना रिजल्ट एसएमएस और डिजिलॉकर के माध्यम से देख सकते है। आइए आपको बताते हैं कि आप एसएमएस और डिजिलॉकर पर रिजल्ट कैसे चेक किया जाए-
एसएमएस के माध्य से कैसे करें पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2022
पश्चिम बंगाल बोर्ड नें छात्रों को एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट चेक करने की सुविधा भी दी है। इस माध्यम से रिजल्ट हासिल करने के लिए आपको एसएमएस में डब्ल्यूबी (WB) टाइप करना है और इसके साथ अपना परीक्षा रोल नंबर भी लिखना है। इस एसएमएस को आपको 5676750 पर भेजना है। उदाहरण के लिए यदि आपको रोल नंबर 23456 है तो आपको एसएमएस में 'WB 23456' टाइप कर के दिए गए नंबर 5676750 पर भेजना है। एसएमएस के माध्यम से ही आपको आपके फोन पर अंक का विवरण मिल जाएगा।
डिजिलॉकर के माध्य से कैसे करें पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2022
• डिजिलॉकर एक और तरीका है जिसके माध्यम से आप पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2022 चेक कर सकते हैं।
• इसके माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्प्ल प्ले स्टोर से डिजिलॉकर डाइनलोड करना है। आप इसके वेबसाइट digilocker.gov.in का प्रयोग भी कर सकते हैं।
• यहां रिजलेट चेक करने के लिए आपको डिजिलॉकर पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी और आधार नंबर डाल कर साइन अप करना है।
• साइन करने के बाद आपको लॉगिन करने है।
• इसके एजुकेशन टैब पर क्लिक करना है और वहां जिए हुए माध्यमिक रिजल्ट पर क्लिक करना है।
• इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का विवरण डालना है और ऐसा करते ही आपको अपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।